संवाददाता नीरज चौहान
पुणे महाराष्ट्र ISIS के पुणे स्लीपर सेल मामले का मुख्य आरोपी रिजवान गिरफ्तार,
१. NIA ने प्रतिबंधित आईएसआईएस आतंकी समूह की गतिविधियों को बढ़ावा देने में कथित संलिप्तता को लेकर शुक्रवार को एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया।
२. अधिकारियों ने बताया कि रिजवान अली उर्फ अबू सलमा उर्फ मोला आईएसआईएस पुणे ‘स्लीपर मॉड्यूल’ मामले में 11वां वांछित आरोपी और प्रमुख षडयंत्रकारी है। उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।
मामले में एनआईए की जांच के अनुसार, वह
गोलीबारी सिखाने और आईईडी बनाने का प्रशिक्षण देने में भी शामिल था।
Post a Comment