संवाददाता जाबिर शेख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान प्रदेश में विद्युत की पर्याप्त उपलब्धता है उत्तर प्रदेश सरकार सभी नागरिकों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं औद्योगिक इकाइयों सहित समस्त उपभोक्ताओं को बिना किसी भेदभाव के निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
विगत जून माह में रिकॉर्ड 31,486 मेगावाट बिजली की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जो प्रदेश की सुदृढ़ ऊर्जा क्षमता का प्रमाण है ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग तथा अनावश्यक विद्युत कटौती की शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े प्रत्येक उपभोक्ता को हर माह समय पर और त्रुटिरहित बिजली बिल प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी व्यवस्था लागू की जा रही है।
Post a Comment