हैरतअंगेज खुलासा व्हाइट हाउस' के नाम से मशहूर कोठी का रुतबा



संवाददाता नीतीश कुमार 

गाजियाबाद के कवि नगर में एक कोठी जो व्हाइट हाउस के नाम से मशहूर थी वहां पिछले 10 सालों से एक फर्जी दूतावास चल रहा था, स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी थी लेकिन, पुलिस अनजान बनी रही उत्तर प्रदेश फ़र्ज़ी दूतावास चला रहे फ्रॉड हर्षवर्धन जैन को UPSTF ने किया गिरफ़्तार गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ 
हर्षवर्धन केबी 35 कवीनगर में  किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था तथा अपने आप को West Arctica, Saborga, Poulvia ,Lodonia आदि देशों का कॉन्सुल एम्बेसडर बताता है और कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता है, लोंगो को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोंगो के साथ अपनी मॉर्फ़ की हुई फोटो का भी प्रयोग करता है  इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला   रैकेट चलाना है,हर्षवर्धन के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी ( इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) से भी संपर्क में होना ज्ञात हुआ है,
उल्लेखनीय है की 2011 में  हर्षवर्धन से अवैध सॅटॅलाइट फ़ोन भी बरामद हुआ था  !!



Post a Comment

Previous Post Next Post