तीन महीने का गर्भ गिराया, जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश, हिन्दू बनकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने का आरोप



संवाददाता अजय सिंह 

शाहजहांपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एक लिखित शिकायत में बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शिव वर्मा नाम से बनी एक फर्जी आईडी के जरिए उसकी पहचान मोहम्मद नावेद उर्फ कासिब पठान से हुई, जिसने अपने मुस्लिम होने की पहचान छिपाकर खुद को हिंदू बताया और बातचीत शुरू की। पीड़िता का आरोप है कि कासिब ने खुद को शिव वर्मा बताते हुए शादी का झांसा दिया, उसे बहलाकर शारीरिक संबंध बनाए और हिडन कैमरा से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। जब भी मिलता, वह माथे पर तिलक और हाथ में काला धागा बांधकर हिंदू प्रतीक अपनाता और देवी देवताओं की कसम खाता। शिकायत पत्र में बताया गया है कि कासिब ने शाहजहांपुर के मोहल्ला सिंजई में एक कमरा किराए पर लिया, जहां वह शिव वर्मा बनकर युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। एक दिन मोबाइल की जांच में पता चला कि कासिब , उसका भाई कैफ, और एक अन्य युवक अखिल (पुत्र फिरोज उर्फ गुड्डू) मिलकर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन और बलात्कार की साजिश रचते हैं। आरोपी के मोबाइल में अन्य कई हिंदू लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी मिले, जिन्हें वह दिखाकर धमकाता था। शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब युवती गर्भवती हुई, तो काशिफ, उसका भाई, पिता, बहन और मां ने मिलकर गर्भपात का दबाव बनाया। इंकार करने पर काशिफ ने उसके पेट पर लात मार दी, जिससे उसका तीन महीने का गर्भ गिर गया। इतना ही नहीं, युवती ने यह भी आरोप लगाया कि कासिब और उसका परिवार उसे धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाकर, एक रखैल की तरह रखने की धमकी दे रहे हैं। विरोध करने पर जान से मारने की भी धमकी दी जाती है। 
इस सम्बन्ध में जानकारी लगाने के लिए एसपी सिटी, सीओ सिटी कोतवाली चौक इंस्पेक्टर का फोन लगाया किसी का फोन नहीं उठा।

Post a Comment

Previous Post Next Post