एक बैठक में बीना देखे पुरा पवित्र कुरआन सुनाने की प्रतियोगिता में मुहम्मद कामिल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उमराह के लिए रवाना





संवाददाता मोहम्मद यासिर 

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर मदरसा इस्लामिया अरबिया बैतूल उलूम सरायमीर में छात्रों द्वारा एक बैठक में बीना देखे पुरा पवित्र कुरआन सुनाने की प्रतियोगिता में मुहम्मद कामिल पुत्र अनीस अहमद खरेवां थाना सरायमीर ने  प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मदरसे के प्रबंधक ने उमराह करने का पुरस्कार पैकेज दिया। दिनांक 30/07/2025 को मोहम्मद कामिल ने मौलाना मोहम्मद इलियास कासमी के साथ उमराह की यात्रा के लिए रवाना किया गया। रवाना होने से पूर्व प्रबंधक मुफ्ती मुहम्मद अहमदुल्लाह फूलपुरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पवित्र कुरआन को  लगन व मेहनत से याद करें और अच्छी याददाश्त रखने की कोशिश करें। यह प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाएगी। इसमें आपको छात्रों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर हिफज विभाग के अध्यक्ष हाफिज अनीस अहमद, उपाध्यक्ष हाफिज इल्हाम, विभाग के सभी अध्यापकों एवं छात्रों के साथ साथ अभिभावक उपस्थित थे।अंत में यात्रा सकुशल होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post