थाना वज़ीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता गाड़ी चोर गिरोह के 5 शातिर चोर गिरफ्तार




संवाददाता अभय प्रताप सिंह

लखनऊ वज़ीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह के 5 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आगामीर ड्योढ़ी चौकी प्रभारी पीर मोहम्मद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से चोरी की 14 गाड़ियां और अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किए गए हैं।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में कुछ लोग शादाब्दी हॉस्पिटल में चोरी-छिपे ब्लेड बेचने का अवैध कारोबार भी करते थे।
वज़ीरगंज SHO के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post