बेहद खौफनाक मंजर बहुत ही खौफनाक खबर



संवाददाता नीरज चौहान

कानपुर में रहने वाली  उर्मिला ने का बड़ा बेटा 12वीं का स्टूडेंट है,  किचन में स्पीकर पर गाना सुन रहा था।
शोर व डिप्रेशन से परेशान बीमार मां ने गाना बंद करने को कहा। जब उसने अनसुना कर दिया तो मां ने स्पीकर जमीन पर पटककर तोड़ दिए और दो थप्पड़ जड़ दिए।
इससे नाराज बड़े बेटे ने मां को भी पूरी ताकत से एक जोर का थप्पड़ जड़ दिया। इससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी, फिर मां के दुपट्टे से गला कस दिया और मां को बेड में बंद कर दिया।
 छोटा बेटा स्कूल से आया तो मां को ढूंढने लगा, मां का दुपट्टा बेड से फंसा हुआ था, बच्चे ने बेड खोला तो मां बेहोश हालत में बेड के अंदर थी। उसने फौरन पुलिस को सूचना दिया इसके बाद मां को अस्पताल में एडमिट कराया गया लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post