बिजली कर्रेंट लगने से 22 वर्षीय युवती की मौके पर मौत परिजनों में छाया मातम




संवाददाता मोहम्मद यासिर 

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के 
सरायमीर बिजली कर्रेंट लगने से 22 वर्षीय युवती की मौके पर मौत परिजनों में छाया मातम। जानकारी के अनुसार शबनम कुमारी 22 पुत्री चन्द्रेश कुमार ग्राम राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ शनिवार को दोपहर में अपने घर की लिपाई-पोताई कर रही थी। वहीं पर फर्राटा पंखा चल रहा था। शबनम कुमारी ज्योंहि पंखा को उठाने के लिए हाथ लगाईं वहा पंखे में चपक गई उसकी मां छोड़ाना चाहिए वह उसको भी करेंट लग गया। छोटी बहन ने दौड़ कर पंखा का पलक निकाल दी जिससे उसकी मां तो बच गई बहन शबनम कुमारी की मोके पर ही मौत हो गई। परिवार व गांव के लोगों ने पंचनामा बनाकर अंतिम संस्कार कर दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post