संवाददाता ए के सिंह
फ्लाइट टिकट का रिफंड पाने के लिए 'मौत का नाटक', यूट्यूबर की अनोखी तरकीब; हैरत में पड़ गई एअरलाइन कंपनी.ब्रिटेन के यूट्यूबर मैक्सिमिलियन ऑर्थर फॉश ने I Technically Died नामक वीडियो में फ्लाइट रिफंड के लिए अनोखा तरीका अपनाया एअरलाइन की पॉलिसी में मौत पर रिफंड का क्लॉज था, उन्होंने इटली के माइक्रोनेशन सेबोर्गा से डेथ सर्टिफिकेट हासिल किया। एअरलाइन ने रिफंड स्वीकार किया पर वकील की सलाह पर फॉश ने पैसे नहीं लिए क्योंकि यह फ्रॉड जैसा था, यह घटना डिजिटल दुनिया में चर्चा का विषय बनी।
Post a Comment