संवाददाता अजय केवट
मध्यप्रदेश सनसनीखेज मामला
सुहागरात के दिन पति को चाकू से गोदा, साहिबा ने खुशी बन रची हत्या की खौफनाक साजिश प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी इंद्र कुमार तिवारी ने अपनी शादी ना होने की बात कही थी। साथ ही बताया था कि उसके पास 18 एकड़ जमीन है। उसी जमीन को हड़पने की साजिश में गोरखपुर की साहिबा बानो ने फर्जी पहचान बनाकर शादी रचाई। साहिबा उर्फ खुशी तिवारी, उसके प्रेमी कौशल कुमार और साथी समसुद्दीन इंद्र को अपने साथ कसया कुशीनगर के आइडियल होटल लेकर आए। झूठा नाटक करते हुए होटल के कमरे में मांग में सिंदूर लगवा कर शादी कर ली योजना के तहत साहिबा बानो और कौशल कुमार ने इंद्र कुमार से एक हल्फनामा बनावा लिया कि इंद्र तिवारी के मृत्यु के बाद साहिबा बानो सम्पत्ति की वारिस होगी। फिर नींद की गोलियां दी, जिससे वह अचेत हो गया. इसके बाद तीनों अभियुक्त इंद्र कुमार को गाड़ी से सुकरौली ले गए। तीनों ने इंद्र कुमार तिवारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेक दिया और ज्वैलेरी व पैसे लेकर फरार हो गए।
Post a Comment