न्यायालय में लंबित वाद के बाबजूद जमीन पर कब्जे का मामला



संवाददाता, अब्दुर्रहीम शेख़

आजमगढ़ निजामाबाद 17 जून को अलाउद्दीन के इशारे पर उसके भाई अब्दुल्ला, भतीजे नदीम व सलमान आदि  की मदद से स्थानीय दीवानी न्यायालय में एजाज बनाम अलाउद्दीन (2017) का मुकदमा लंबित होने के बावजूद विवादित जगह पर जबरन कब्जा कर लिया।एजाज के मुकदमे के पैरोकार द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी।इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निजामाबाद तहसीलदार ने एजाज के पक्ष में स्पष्ट रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद जगाई है। इस मामले को लेकर मीडिया को जारी बयान में रियाज खान ने कहा कि जून माह में दीवानी न्यायालय बंद था। इसमें  अलाउद्दीन के कहने पर आरोपी अब्दुल्लाह,नदीम व सलमान आदि ने अपना काम किया। आरोपी अब्दुल्लाह,नदीम आदि सिविल और आपराधिक अवमान  के आरोपी हैं. उनपर सख्त कारवाही होनी चाहिए.इस अवसर पर रियाज खान फैयाज खान व अन्य लोगों ने लेखपाल लाल बिहारी व तहसीलदार चमन सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्यारे देश को लाल बिहारी व चमन सिंह जैसे ईमानदार व निष्पक्ष अधिकारियों की जरूरत है। ईमानदारी व सच्चाई से रिपोर्ट दर्ज कर उन्होंने न सिर्फ पीड़ित परिवार की दुआएं ली बल्कि आरोपियों को भी सच्चाई व न्याय का आईना दिखाया है। श्री खान ने मीडिया के माध्यम से लेखपाल व तहसीलदार का आभार व्यक्त किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post