संवाददाता नीतीश कुमार
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र के भदरी स्टेट के प्रतिष्ठित महाराज और हिंदुत्व के समर्थक राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को मोहर्रम के अवसर पर एहतियातन नजरबंद कर दिया गया है. यह नजरबंदी शनिवार की सुबह 5 बजे से शुरू होकर रविवार रात 9 बजे तक प्रभावी रहेगी.राजा उदय प्रताप सिंह और उनके एक दर्जन सहयोगियों के खिलाफ एसडीएम कुंडा वाचस्पति सिंह के आदेश पर थाना प्रभारी कुंडा ने यह नोटिस चस्पा की. कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को जिला प्रशासन ने हाउस अरेस्ट करते हुए आवासीय परिसर के बाहर भ्रमण पर रोक लगाई है.
प्रशासन द्वारा यह फैसला संभावित सांप्रदायिक तनाव और कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लिया गया है. कुंडा प्रशासन ने आधिकारिक रूप से नजरबंदी का नोटिस जारी कर भदरी किले के बाहर चस्पा कर दिया. इस दौरान अपराध निरीक्षक संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे. सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई पूरी तरह से एहतियाती मानी जा रही है ।
Post a Comment