हैरतअंगेज खबर सूत्रों से मिली खबर कलेक्टर की जमीन ग़ायब,SDM पर FIR




हमीरपुर जिले में एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिलाधिकारी आवास और कलेक्टर से जुड़ी 58.14 एकड़ जमीन सरकारी रिकॉर्ड से गायब हो गई है! DM को जब इस बात की जानकारी लगी कि उनके बंगले की जमीन SDM ने अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर बेईमानी और धोखाधड़ी के तरीके से दूसरे के नाम कर दिया है फिर क्या जिलाधिकारी ने केस दर्ज करने का हुक्म दिया SDM सदर PCS सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा को वर्ष 2004 से 2007 तक एसडीएम सदर तहसील में कार्यरत रहे एसडीएम PCS विजय कुमार गुप्ता तत्कालीन, तहसीलदार, तत्कालीन नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह और 
सदर लेखपाल सहित 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post