अविरल सरोज ने दसवीं में अपने स्कूल में किया टॉप



संवाददाता जाबिर शेख 

आजमगढ़ लालगंज
अविरल सरोज पुत्र ललित सिंह पासी ग्राम उबार पुर लखमी पुर लालगंज आजमगढ़ ने आई सी एस इ बोर्ड की दसवीं का कक्षा में 97.17%लाकर अपने स्कूल चिल्ड्रेन कॉलेज आजमगढ़ में टॉप कर अपने गांव, माता पिता के साथ साथ ज़िला का नाम रौशन किया। बधाई देने वालों का तांता लगा है लोग अविरल सरोज के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post