संवाददाता संजय त्रिपाठी
मैनपुरी आईजीआरएस की जाँच करने जा रहे थे मृतक सबइंस्पेक्टर राकेश कुमार गौतम 57 वर्षीय मृतक गौतम 1987 में यूपी पुलिस में हुए थे भर्ती तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दरोगा राकेश गौतम हुए गम्भीर घायल घायलावस्था में लाया गया अस्पताल जहाँ डॉक्टरों ने किया मृत घोषित सबइंस्पेक्टर राकेश गौतम वर्तमान में मैनपुरी जनपद के बेबर थाने में थे तैनात दरोगा राकेश गौतम हाथरस जनपद के सादाबाद के मूल निवासी थे पुलिस ने कार ड्राइवर को लिया हिरासत में , कार की जप्त
घटना बेबर थाना क्षेत्र के काली नदी के पास की...।
Post a Comment