संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर। मछली शहर के तहसील परिसर स्थित मछली शहर सभागार में जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र जी द्वारा भूसा दान करने वालों को किया गया सम्मानित। जैसा कि ज्ञात हो कि जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र जी प्रत्येक तहसील में भूसा दान करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है।इसी क्रम में मछली शहर के तहसील सभागार में भूसा दान करने वालों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर आर बी चौहान, जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, प्रधान भिदूना राजीव सिंह , समाजसेवी संतोष कुमार दूबे, वरिष्ठ पत्रकार रमाशंकर शुक्ला एवं पत्रकार संजय कुमार सिंह। जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने कहा कि भूसा दान, सबसे बड़ा दान है।
Post a Comment