संवाददाता अब्दुर्रहीम शेख़
आजमगढ़ आज दिनांक 22 मई 2025 को एक अति आवश्यक बैठक समस्त ब्लॉक नोडल प्रभारी वृक्षारोपण ( प्राचार्य / प्रबंधक ) उच्च शिक्षा आजमगढ़ की प्रातः 10 बजे मोकीमा बीबी हॉल शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ में प्राचार्य प्रो.अफसर अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
जिसमें निम्न बिन्दुओं पर गहन चर्चा हुई -
1. पौधारोपण का लक्ष्य
2. लक्ष्य के सापेक्ष चयनित स्थलों की संख्या
3. वृक्षारोपण हेतु चयनित समस्त जमीन का रकबा क्षेत्रफल ( हेक्टेयर में )
4. क्या यह सारी जमीन खाली है या पूर्व में वृक्षारोपण है ?
5. जमीन पर जल भराव है या नहीं
6. खोदे गए गड्ढों की संख्या
7. लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदान का प्रतिशत
8. गाटा संख्या / परिसर का नाम
9. विकास खंड / नगर निकाय का नाम
10. ग्राम पंचायत / वार्ड निकाय का नाम
11. प्रस्तावित भूमि का नाम
12. प्रस्तावित भूमि मौके पर खाली है या नहीं ?
13. पहुंच संपर्क मार्ग
14. पांच बड़े वृक्षारोपण स्थल की सूचना ।
यह सारी सूचनाएं प्रारूप -1 , प्रारूप -2 एवं प्रारूप -3 जो कि बैठक में सभी 22 ब्लॉक नोडल प्रभारियों को उपलब्ध कराते हुए दिनांक 25 मई तक सारी सूचनाएं संकलित कर उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि समय से सारी सूचनाएं निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग आजमगढ़ को उपलब्ध कराई जा सके ।
बैठक का संचालन नोडल प्रभारी वृक्षारोपण उच्च शिक्षा आजमगढ़ डॉ. शफीउज़्ज़मां ने किया ।
Post a Comment