संवाददाता अब्दुलरहीम शेख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ लालगंज तहसील क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के अभियान के क्रम में आज थाना तरवा ग्राम चौकी टेहुआ में चारागाह की भूमि पर मकान बनाकर किए गए अवैध अतिक्रमण को भारी पुलिस बल की उपस्थिति में तहसीलदार लालगंज द्वारा जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया गया तथा आवागमन के लिए रास्ते की भूमि को खाली कराया गया इस के उपरांत अवशेष मलवा को ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया गया तहसीलदार द्वारा बताया गया कि अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जिन्हों ने गांव में ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा किया है उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी अन्यथा वह लोग स्वयं अपना कब्जा हटा कर के सरकारी भूमि को खाली कर दें।
इस अवसर पर तहसीलदार लालगंज श्रीमती अंजू यादव, राजस्व निरीक्षक हरिद्वार सिंह,रामप्यारे यादव राहुल तोमर संतोष कुमार कुलभास्कर त्रिपाठी व उप निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह सहित भारी संख्या में महिला पुलिस बल मौजूद रही।।
Post a Comment