संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर आजमगढ़निजामाबाद थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार 32 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत परिजनों में छाया मातम। जानकारी के अनुसार प्रशांत कुमार 32 पुत्र कान्ता प्रसाद ग्राम शेरवानी (पुरवां ) थाना सरायमीर आजमगढ़ निवासी रविवार को प्रातः चार बाइक पर सवार होकर रानी की सराय के चेकपोस्ट से अपने भांजा अजय कुमार को लेने के लिए जा रहा था। आजमगढ़ शाहगंज मेन रोड पर स्थित ग्राम निकामुद्दीनपुर थाना आजमगढ़ के पास पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर जमीन पर तड़प रहा था। चाचेरे भाई अशोक की बेटी की शादी के लिए मछली लेने के लिए जा रहे लोगों ने देखा कि प्रशांत कुमार घायल हो जमीन पर तड़प रहा है तुरंत अपने वाहन पर रखकर फूलपुर निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो गई है। मृतक के शव को लेकर परिवार के लोग सरायमीर थाना पहुंचे वहां मौत का कारण व घटना स्थल बताया तो पुलिस ने कहा कि घटनास्थल निजामाबाद थाना है वहां ले जाएगा परिवार के लोग शव निजामाबाद थाना ले कर गए वहां पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि जिस तरह बाइक व प्रशांत कुमार घायल पड़ा था और बाइक व उसके शरीर पर कीचड़ लगे थे उससे सड़क दुघर्टना ने हत्या होनामालूम होता है। मृतक पांच बहनों में एक भाई था।जिसकी अभी शादी नहीं हुई थी।
Post a Comment