संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर आजमगढ़ थाना क्षेत्र के नरदा पुल के पास चार पहिया वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की मौत। मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण यादव पुत्र जगधारी यादव ग्राम गंगापुर बिजौरा थाना सरायमीर आजमगढ़ निवासी अपने के साथ बाइक पर सवार होकर नन्दांव बाजार जा रहा था। स्थानीय थाना क्षेत्र के नरदा पुल के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार से पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे प्रवीण यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर घायल प्रवीण यादव को उपचार के लिए आजमगढ़ ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। परिवार के लोग शव को थाना में लेकर आ पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। रात में मुम्बई से आया था।
Post a Comment