स्कूल बस के चपेट में आने साईकिल सवार 12 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी




संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
सरायमीर आजमगढ़ थाना क्षेत्र में स्कूल बस के चपेट में आने साईकिल सवार 12 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी। वृहस्पतिवार को सुबह लगभग सात बजे इकरा पब्लिक स्कूल फूलपुर की बस सरायमीर थाना क्षेत्र के नन्दांव,पारा की तरफ छात्र-छात्राओं को लाने गई थी। ग्राम पारा व आषाढ़ा से लगभग आठ छात्रों को बैठाकर चली।बस फूलपुर (नन्दांव) के लाल पोखरा के पास पहुंची सामने से 12 वर्षीय युवक राज यादव पुत्र शोभई यादव ग्राम फूलपुर(नन्दांव) साईकिल से आ रहा था स्कूल बस के चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। बस चालक घटना स्थल से लगभग सौ मीटर दूर बस को छोड़कर फरार हो गया। सड़क दुघर्टना में मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। और आक्रोशित ग्रामीणों ने पेट्रोल डाल कर बस को आग लगा दिया धूं-धूं कर बस जलकर खाक हो गई। सड़क जाम कर ग्रामीणों ने स्कूल बस चालक व प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने।घटना कि सूचना पर स्थानीय थाना समेत तीन थानों फोर्स के साथ क्षत्रिय अधिकारी फूलपुर अतुल कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज राजकुमार व अपर पुलिस अधीक्षक चेराग जैन घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दोषी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई कार्रवाई का आश्वासन देने पर जाम समाप्त किया लगभग ढाई घंटे जाम लगा रहा। अपर पुलिस अधीक्षक चेराग जैन ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि नन्दांव स्कूल बस के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जिससे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बस में आग लगा दी। सूचना पाकर मौके पुलिस के साथ साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर कर समाप्त कराया गया। लोगों का कहना है कि चालक नाबालिग था। जांघ कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post