जौनपुर मछलीशहर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने आरबीएस किसान मजदूर इंटर कॉलेज अकोढा में सोमवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं है। अगर बच्चे में प्रतिभा है तो लैंप और डिबरी की रोशनी में पढ़ने वाले बच्चे भी देश के सर्वोच्च सरकारी पदों पर आसीन हो सकते हैं ।
पुरस्कार वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक किसान परिवार से आई हैं और शुरुआत में उनके अच्छे अंक नहीं आते थे, लेकिन मां-बाप की प्रेरणा, अच्छे दोस्तों का चयन और समाज की पीड़ा ने उन्हें प्रोत्साहित किया कि वह जमकर पढ़ाई करें और धीरे-धीरे उन्हें कामयाबी मिलती चली गई ।युवा महिला क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मित्रों और संगति का सही चयन भी जीवन की दिशा और दशा बदलने में बहुत सहायक होता है। उन्होंने कक्षा एक से लेकर कक्षा 9 तक के बच्चों को पुरस्कृत किया।
पुरस्कृत होने वाले बच्चों में अपनी अपनी कक्षा में प्रथम आने वाले रितु बिंद,यश कुमार,अश्वनी,साक्षी पटेल, शिवम कन्नौजिया,सबा ,अल्फाज ,अंकित
द्वितीय स्थान अनूप कुमार बिंद,अंशिका पटेल,प्रिया,रूपांजल यादव,जैद,जोया,जिशान,जैस पटेल तथा तृतीय स्थान तरन्नुम,महिमा पटेल,सत्यम,फैजान,अवनीत,अर्पित, सलीम,प्रियांसु शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा के सामने द्वीप जलाकर हुई।
कार्यक्रम को विद्यालय के प्रबंधक सत्यनारायण यादव ने अंगवस्त्र,मेमोंटो तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया
प्रधानाचार्य ब्रह्मदेव दूबे आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग सिन्हा ने किया। इस अवसर पर रामकेवल, बंशराज गौतम,सूरज दूबे,मिथलेश बिंद,सतीश बिंद,जुबेर अमित यादव,धनन्जय तिवारी,कविता शर्मा सहित अभिवावक छात्र/छात्रा उपस्थित थें
Post a Comment