संवाददाता ए के सिंह
सोना एक लाख की दहलीज से 800 रुपये दूर, आरटीजीएस 99200 रु. बिका इधर, वेडिंग सीजन का दौर शुरू हो गया है जिससे बाजार में ग्राहकी सीमित रूप से आना शुरू हो गई है। कामेक्स पर सोना वायदा बढ़कर 3390 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 3397 डालर और नीचे में 3326 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 32.89 डालर तक जाने के बाद 32.95 डालर और नीचे में 32.21 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
Post a Comment