काशी में पारा 40 के पार, इस सप्ताह 43 डिग्री से ऊपर पहुंचने के आसार, मौसम विभाग का आया अलर्ट




संवाददाता आर के सिंह

वाराणसी गर्मी ने काशीवासियों को अप्रैल में ही जून की तपिश का एहसास करा दिया है। तेज धूप और झुलसाती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। सोमवार की सुबह सूरज की किरणों ने ऐसी तल्खी दिखाई कि सुबह 7 बजे ही धूप दोपहर जैसी महसूस होने लगी। मौसम विभाग ने इस सप्ताह तापमान और बढ़ने के आसार जताए हैं। पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।
रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.6 डिग्री अधिक था। बीते दो दिनों में अधिकतम तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है। शनिवार को जहां पारा 37.5 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को यह बढ़कर 40.8 डिग्री तक पहुंच गया। इस महीने में तीसरी बार पारा 40 के पार गया है। इससे पहले 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।
तेज धूप और हवा में नमी की कमी के कारण गर्मी और अधिक परेशान कर रही है। रविवार को दिनभर हवा तक नहीं चली, जिससे गर्मी का असर और अधिक तेज हो गया। बीते सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब जैसे ही उसका असर खत्म हुआ, तापमान में एक बार फिर उछाल आ गया है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस सप्ताह तापमान और बढ़ सकता है। अनुमान है कि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐसे में लोगों को घर से निकलते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post