संवाददाता सुभाष शास्त्री
वाराणसी बड़ागाँव थाना क्षेत्र के अहरक इलाके में बदमाशों के आने की सूचना पर वाराणसी एसओजी और स्थानीय पुलिस द्वारा घेराबंदी तोड़कर भाग रहे बदमाशों ने चलाई पुलिस पर गोलियां, जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों के घायल होने की सूचना है प्राथमिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में घायल दोनो बदमाश विगत 9 मार्च 2025 को अहरक में ही सर्राफा कारोबारी सियाराम वर्मा और उनके पुत्र विकास को दिन दहाड़े गोली मारकर लूट किये जाने की दुस्साहिक घटना में शामिल थे 9 मार्च की घटना के बाद से ही एसओजी प्रभारी मनीष मिश्र और उनकी टीम दिन रात इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी और
आज आखिरकार दोनो पुलिस के हाथ लग ही गये।
Post a Comment