क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन बनी मनरेगा मजदूर अब प्रशासन करेगा वसूली



संवाददाता जाबिर शेख

उत्तर प्रदेश अमरोहा में मनरेगा घोटाले में मोहम्मद शमी की बहन शबीना और उनके ससुराल पक्ष के कई लोग शामिल पाए गए हैं.डीएम निधि गुप्ता वत्स ने दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. शबीना की सास से 8.68 लाख रुपये की वसूली होगी और उनके अधिकार सीज किए जाएंगे.शबीना, उनके बहनोई गजनबी और कुछ अन्य परिजनों को मनरेगा मजदूर दिखाकर बड़ा भुगतान लेने का मामला है.
शबीना की सास गुले आयशा से 8.68 लाख रुपये की वसूली की जाएगी.डीएम ने तत्कालीन तीन पंचायत सचिव उमा, अंजुम और पृथ्वी, एपीओ ब्रजभान सिंह समेत आठ अधिकारी-कर्मचारियों को 
निलंबित कर दिया है.तत्कालीन बीडीओ प्रतिभा अग्रवाल के खि
लाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है।
भ्रष्टाचार का नया तरीका अगर उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी सही से जांच करें तो पूरे उत्तर प्रदेश में कई ऐसे लोग गबन करते हुए पाए जाएंगे उन लोगों के साथ उन कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post