आजमगढ़ जनपद में सुशासन सप्ताह प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार द्वारा अपने कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि U-WIN पोर्टल पर उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार अप्रैल माह से अब तक संबंधित एएनएम द्वारा सर्वाधिक टीकाकरण कराते हुए उसकी शत-प्रतिशत फीडिंग की गई, जो एक सराहनीय उपलब्धि है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र की 2 आशा कार्यकत्रियों तथा शहरी क्षेत्र की 1 आशा कार्यकत्री द्वारा भी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट एवं समर्पित कार्य किया गया।
उक्त सभी कार्यकत्रियों के उल्लेखनीय योगदान को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में डिप्टी सीएमओ डॉ. अविनाश झा भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी सम्मानित कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे इसी लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करते हुए जनपद में टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक सुदृढ़ बनाएँगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों से भी प्रेरणा लेकर बेहतर कार्य करने का आह्वान किया गया।
Post a Comment