आरोपी ने भी कोर्ट को बताया कि सब कुछ सहमति से हुआ था




प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रेप के कथित आरोपी को जमानत दे दी कथित पीड़िता नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में MA की छात्रा है। वो दोस्तों संग घूमने दिल्ली के हौजखास गई। सबने शराब पी। छात्रा को नशा हो गया। रात के 3 बजे थे। ऐसे में दोस्त ने फ्लैट पर साथ चलने को कहा। छात्रा का आरोप है– दोस्त ने 2 बार उसके साथ रेप किया। 11 दिसंबर 2024 को नोएडा पुलिस ने दोस्त को जेल भेज दिया।
अब इलाहाबाद HC ने कहा– पीड़िता MA की छात्रा है। इसलिए वो कृत्य की नैतिकता और महत्व समझने में सक्षम थी। उसने खुद मुसीबत को आमंत्रित किया। इसके लिए वो खुद जिम्मेदार है। आरोपी ने भी कोर्ट को बताया कि सब कुछ सहमति से हुआ था।


Post a Comment

Previous Post Next Post