संवाददाता ए के सिंह
बिजनौर: उत्तर प्रदेश से है जहां पत्नी में पति की हत्या सोते समय गला दबाकर हत्या रेलवे की नौकरी पाने के लिए कर दिया।
अपने पति की हत्या करने वाली इस महिला को गौर से देखिए इसका नाम शिवानी है। यह भी अपने पति की हत्यारिन है।
इसने सोते वक्त अपने पति की गला दबाकर हत्या किया फिर उसके बाद दुनिया को बताया कि मेरे पति की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
शिवानी ने दीपक की रेलवे विभाग मे जॉब लगने के बाद प्रेम विवाह किया था.मगर प्रेम प्रसंग कही और चल रहा था। हत्या इसलिए किया क्योंकि मृतक आश्रित कोटे में सरकारी नौकरी मिल जाती और साथ में पति के हिस्से की संपति भी सारा कुछ लेकर मौज करती किसी अन्य लड़के के साथ जिसके साथ अलग से प्रेम प्रसंग च
ल रहा था मुकदमा पंजीकृत हो गया है लड़के की तलाश प्रशासन ने शुरू किया है।।।।।
Post a Comment