दूल्हे ने स्टेज पर दुल्हन को मारा थप्पड़ बोलेरो नहीं मिलने पर बारात में चलीं कुर्सियां लड़की अस्पताल में भर्ती



संवाददाता ए के सिंह

रामपुर में शादी में बोलेरो नहीं मिलने पर दूल्हा भड़क गया, वरमाला के दौरान उसने दुल्हन से पूछा- क्या बोलेरो नहीं है? इस पर दुल्हन ने कह दिया कि लगन में 10 लाख रुपए और दहेज दिया है, अब बोलेरो नहीं है, इतना सुनते ही दूल्हे ने स्टेज पर ही दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिया, इससे दुल्हन बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी, इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए, दोनों पक्षों के बीच जमकर कुर्सियां चलीं, इस दौरान दुल्हन समेत 6 लोग घायल हो गए, घटना के बाद दूल्हा और बाराती मौके से भाग गए, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दूल्हे सुभाष और उसके पिता हरद्वारी को हिरासत में ले लिया,
       दुल्हन के पिता त्रिलोकी सिंह दिवाकर ने बताया कि उन्होंने पहले ही लगन में 10 लाख रुपए और बाकी दहेज का सामान दूल्हे के घर भेज दिया था। मामला सैदनगर अजीमनगर थाना क्षेत्र का है।



Post a Comment

Previous Post Next Post