विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग में गेंहू की दस बीघा फसल जलकर राख



संवाददाता ए के सिंह 

वाराणसी चिरईगांव चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाल्हूपुर में दोपहर 1:30 बजे के आसपास अचानक विद्युत तारों में शार्ट सर्किट के चलते निकली चिनगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते देखते आग की लपटें विकराल हो गई और तेजी से फैलने लगी। इसके चलते किसानों की 10 बीघा गेहूं व पांच बिस्वा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में एक निजी नलकूप के लिए लगे ट्रांसफार्मर के पास अचानक शार्ट सर्किट हुई जिसमें से निकली चिंगारी गेंहू की खड़ी फसल में लग गई।आग की धधकती लपटें और धुंआ देखकर आप पास के ग्रामीणों ने बाल्टी, डब्बा और अन्य बर्तनों में पानी लेकर के बुझाने का प्रयास किया फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दी गई मौके पर फायर ब्रिगेड व 112 पुलिस भी पहुंची उससे पहले ही ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया था। आग की चपेट में मनीष यादव, दिनेश पाण्डेय, भोभल यादव, बीरेंद्र यादव,मंगल यादव सहित अन्य किसानों की 10 बीघा फसल जल कर राख हो गई। इसके अलावा बाबूलाल यादव की पांच बिस्वा ईख जलकर राख हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post