संवाददाता नीतीश कुमार
उत्तर प्रदेश गोंडा के गोंडा में 56 दिन पहले हुए शकील अहमद मर्डर केस में उसकी प्रेमिका शबीना व उसके पति वकील अहमद को पुलिस ने कर लिया हैं गिरफ्तार, शकील का अफेयर शबीना संग चल रहा था.. वह पुरानी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शबीना को बुलाता रहता था शबीना ने परेशान होकर यह बात अपने पति को बताई। तब दोनों ने बहाने से शकील को बुलाया और गला दबाकर हत्या करके लाश को झाड़ी में छिपा दिया था, अब केस खुला तो दम्पति को जेल भेजा गया,
Post a Comment