संवाददाता जाबिर शेख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ अशोक कुमार द्वारा दिनांक 8/2/25 को दोपहर 2 बजे उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सठियांव का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी ए एन राय उपस्थित थे मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रसव कक्ष, स्टोर,लैब, वार्ड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में पाया गया कि nbsu नहीं बना था एवं डाइट रजिस्टर अपडेट नहीं था nms ब्रह्मचारी राय nma चंद्र भान यादव heo रमेश कुमार अनुपस्थित थे मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उपरोक्त कमीयों को ठीक कराकर एवं अनुपस्थिति कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत कराये
Post a Comment