कुलाबा विधानसभा क्षेत्र में बुथ जोडो अभियान-२०२४




संवाददाता जावेद शेख।

मुंबई :   कुलाबा विधानसभा क्षेत्र में बुथ जोडो अभियान-२०२४ शिवशक्ती नगर मैं एडवोकेट रवी जाधव जिने काँग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता बंडपा कांबळेजी जी के हाथ से लाल फीत काटकर किया, यहा के लोकल सभी काँग्रेस के कार्यकर्ता और बूथ कार्यकर्ता का भी श्वाल देकर सन्मान किया, मुलाकात की और लोगो से बातचीत की, या मुख्य रूप से पानी माफिया की समस्या बहुत बडी है, और ससून डॉक की यहा से २०० जहाज करंजा गई है और लोगो को बेरोजगारी का सामना करना पड रहा है, यहा पर दिन वो दिन गुंडागिरी दादागिरी बढ रही है, यहा लँड माफीया बडे पैमने मे बडी है, इलेक्ट्रिसिटी बिल का प्रॉब्लेम है, हर जगा कचरो के ढेर पडे हुए है और यहा स्वच्छता और शौचालय की कमिया है. इस कार्यक्रम मैं, पूजा गुप्ता, खिलाडी अन्सारी, महेश गुप्ता, संतोष चव्हाण, गुडी मॅडम, गोविंद राठोड, युथ काँग्रेस अध्यक्ष अमित कनोजिया, संजय चांगणे, गणेश मोहिते, राजू प्रसाद, सचिन उर्मुडे, करण राठोड और कई सारे कार्यकर्ताने कार्यक्रम मैं सहभाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post