लखनऊ तेज रफ्तार बस की टक्कर से गई मासूम की जान

लखनऊ दुबग्गा थानान्तर्गत अन्धे चौकी के पास एक डग्गा मार बस की जोर दार टक्कर से मासूम की गई जान प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अकसा कालोनी महिपत मऊ का रहने वाला है मृतक बच्चा किसी दरोगा का बेटा है बस का नम्बर यू पी 32 टी 1473 है पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post