वक्फ संपत्तियों को उम्मीद सेंट्रल पर अपलोड करने व सहयोग करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया




संवाददाता मोहम्मद यासीर 

आजमगढ़ जमीयत उलमा सरायमीर युनिट के तत्वावधान में वक्फ संपत्तियों को उम्मीद सेंट्रल पर अपलोड करने व सहयोग करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मानित समारोह की अध्यक्षता करते हुए जमीयत उलमा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुफ्ती अशफाक अहमद ने वक्फ संपत्तियों को उम्मीद सेंट्रल पर अपलोड करने पर जोर दिया और कहा कि जिस जिस व्यक्तियों के पास वक्फ संपत्ति है। वह जिस काम के लिए वक्फ की गई है उसका जो लाभ होता है वहां तक पहुंचने का काम करें। जो सम्पत्ति मस्जिद,मदरसा, गरीब व मोहताज के लिए वक्फ है उसके आप उसके मुतवल्ली या स्वामी हैं तभी वह आपकी सम्पत्ति नहीं है आप उसको बेच नहीं सकते सिर्फ उसका उपयोग कर सकते हैं उसमें जो लाभ हो अपना खर्च निकाने के बाद बाकी मस्जिद, मदरसा, ग़रीब मोहताज को दें। आप लोग मुसलमान हैं और अल्लाह पर ईमान रखते हैं आप पर जिम्मेदारी बनती है कि खुद वक्फ संपत्तियों का गबन ना करें और ना ही दुसरों को करने का मौका दें। अब्दुल कलाम, मौलाना अनवर दाउदी, सरायमीर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड व संपत्तियों सम्बन्ध में बताया। वक्फ सम्बंधित कार्य को करने के लिए जमीयत उलमा सरायमीर युनिट के आगे छ: महिने के कार्यक्रम को मौलाना अनजर आज़मी ने उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया। वक्फ संपत्तियों को उम्मीद सेंट्रल पर अपलोड करने व सहयोग करने वाले  मोहम्मद असअद, शादाब नईम, बेलाल अरशद,अनजर आज़मी, कलीम अहमद, उस्मान अशरफ, जियाउर्रहमान, अमानुल्लाह को अंग वस्त्र व मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया। संचालन कर रहे मौलाना मोहम्मद फैसल आज़मी ने कार्यक्रम में आए सम्मानित व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post