संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर थाना पुलिस ने दो विद्यालयों में चोरी के मामले में चोरी के सामान, तमंचा व कारतूस और नकदी के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 7/9/2024 को अजय कुमार यादव ने सरायमीर थाना में तहरीर दी कि दिनांक 06.09.2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय आषाढ़ा थाना सरायमीर आजमगढ़ का सुबह ताला खोला तो देखा की रसोई घर का दरवाजा खुला है तथा उसमें रखा इण्डियन कम्पनी का गैस सिलेण्डर गायब था पुलिस ने धारा 331 (2)/305 BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। दिनांक 25.09.2024 को रामसिंह रामसिंह ने सरायमीर थाना में तहरीर दी कि कम्पोजिट विद्यालय सुरही खुर्द शिक्षा क्षेत्र मिर्जापुर जनपद आजमगढ दिनांक 23.09.24 को सुबह जब विद्यालय पहुंचा तो विद्यालय के भीतर प्रवेश करने पर विद्यालय के कार्यालय और इसके बगल वाले कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और कमरो का ताला कुछ दूरी पर गिरा पड़ा था। मैं कमरे में गया तो देखा कि स्मार्ट टी०वी० का 1- UPS 2-HD web कैमरा 3- WI-FI डोगल एव सिम कार्ड गायब है तहरीर के आधार पर पुलिस धारा 305/331(4)/324(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत। विवेचना के दौरान दोनों चोरी में रुमान पुत्र शाह आलम, शंकर यादव उर्फ झब्बू पुत्र स्व. सीताराम निवासिगण नन्दांव थाना सरायमीर आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। सरायमीर थाना एस आई देवचरण सिंह, एस आई हरिकेश शर्मा मय फोर्स मुखबिर की सूचना पर उपर्युक्त दोनों अभियुक्त को नरदा पुलिय के पास दो तमंचा कारतूस, एक गैस सिलेंडर व 3140 रुपए के साथ गिरफ्तार कर थाना में लाकर सम्बंधित धाराओं में न्यायालय भेजा।
Post a Comment