निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु व्यापक तैयारी




लखनऊ: अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियों के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवदीप रिणवा ने जानकारी देते हुये बताया कि पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियों के अन्तर्गत समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/बी0एल0ओ0 सुपरवाइजर्स/बी0एल0ओ0 को प्रशिक्षित किया गया हैं उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से पूर्व की गतिविधियों के अन्तर्गत 20 अगस्त 2024 से 10 सितम्बर 2024 तक बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर सत्यापन की कार्यवाही की गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 को अर्ह होने वाले मतदाताओं, अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर अर्ह होने वाले मतदाताओं तथा 01 अप्रैल, 01 जुलाई के आधार पर अर्ह मतदाताओं के नाम शामिल किए जाने हेतु सम्बन्धित मतदाताओं से फार्म-6 प्राप्त किए जाने की कार्यवाही की गयी। इसके  अतिरिक्त इस अवधि में बी0एल0ओ0 द्वारा जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाये हैं, उन मतदाताओं से फार्म-6 भरवाए गए। सम्प्रति डेमोग्राफिकल सिमिलर इन्ट्रीज एवं नामावली में विद्यमान त्रुटियों को दूर करने सम्बन्धी कार्य किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन की कार्यवाही गतिमान है, जिसके अन्तर्गत पोलिंग स्टेशन लोकेशन, पोलिंग स्टेशन सेक्शन एवं कंट्रोल टेबल की अपडेशन की कार्यवाही की जा रही है। मतदेय स्थलों के सम्भाजन तथा कन्ट्रोल टेबल के अपडेशन इत्यादि की कार्यवाही के उपरान्त अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को प्रदेश के समस्त मतदेय स्थलों पर किया जाएगा। यह एकीकृत मतदाता सूची सभी जन सामान्य हेतु दिनांक 28 नवम्बर 2024 तक उपलब्ध रहेगी।
आलेख्य प्रकाशन अवधि में 09 नवम्बर, 10 नवम्बर, 23 नवम्बर व 24 नवम्बर 2024 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी हैं। इस अवधि में प्राप्त सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर 2024 तक किए जाने के उपरान्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी नागरिकों से यह अपील की है कि यदि उनका नाम मतदाता सूची में किसी कारणवश अभी तक शामिल नही हो पाया है तो वे अपना नाम ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम यथा-बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय से, मतदाता पंजीकरण केन्द्र  जुड़वा सकते हैं तथा अपना नाम चेक भी कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post