संवाददाता जावेद शेख
मुंबई - विधानसभा चुनाव को सामने रखते हुए आज यशवंतराव चौहान हाल में महाविकास आघाडी के मुस्लिम समाज के पदाधिकारीयो की एक बैठक महाविकास आघाडी के नेता राष्ट्रवादी काँग्रेस पाटी के अध्यक्ष शरद पवार इनके अध्यक्षता मे संपन्न होई. जिसमे महाराष्ट्र और मुंबई से मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित पदाधिकारीयो कि मौजुदगी थी. इस बैठक मे मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारीयो ने आगामी विधानसभा को सामने रखते हुए अपनी अपनी समस्याए शरद पवार सहाब के सामने रखी. मुस्लिम समाज के जेष्ठ पदाधिकारीयो को मंच बोलने का मौका दिया गया. इस वक्त मंच पर महाविकास आघाडी के ने ता राष्ट्रवादी काँग्रेस अध्यक्ष शरद पवार, काँग्रेस पार्टी के माजी विधायक एम एम शेख, मुंबई काँग्रेस कमिटी मॉयनॉरीटी के अध्यक्ष हाजी इब्राहिम भाईजान, और पदाधिकारीयो कि मंच पर मौजुदगी थी. इस वक्त मुंबई माइनॉरिटी कांग्रेस के अध्यक्ष हाजी इब्राहिम भाईजान ने माइनॉरिटी के पदाधिकारी के साथ में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पावर साहब को मुस्लिम समाज को महाराष्ट्र में और मुंबई में महाविकास आघाडी से ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया जाए ऐसा निवेदन दिया गया. हाजी इब्राहिम भाईजान ने आगामी विधानसभा चुनावों में मुस्लिम समुदाय को बडे पैमाने पर टिकट देने का अनुरोध किया गया. और यह भी बताया गया हाल ही में महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडिया महाविकास आघाडी ने महाराष्ट्र में एक भी मुस्लिम को टिकट नही दिया. जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगो में काफी नाराजी थी. विपक्ष ने इसका फायदा उठाने के लिए मुस्लिम समुदाय को इंडिया महाविकास आघाडी के खिलाफ करने कि काफी कोशिश कि. लेकिन उस समय मुस्लिम समुदाय के पास कोई विकल्प नही था. और मोदी और बिजेपी के खिलाफ काफी मुस्लिम समुदाय में काफी गुस्सा और नाराजगी थी.इसलिए मुस्लिम समाज ने पुरी ताकत से इंडिया महाविकास आघाडी को समर्थन किया. जिसका फायदा आज महाविकास आघाडी को दिख रहा है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनावो में मुस्लिम समाज को मुंबई और महाराष्ट्र में ज्यादा से ज्यादा प्रतिधित्व देना चाहिए. अन्यथा इंडिया महाविकास आघाडी को इस बार मुस्लिम समुदाय कि नाराजगी का सामना करना पड सकता है. हाजी इब्राहिम भाईजान ने यह भी कहा कि विधान परिषद में कोई भी मुस्लिम नही होने के कारण मुस्लिम समाज को काफी परेशानी हो रही है.
हाजी इब्राहिम भाईजान ने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज हमेशा महाविकास आघाडी के साथ रहा और रहेगा..
इस वक्त निवेदन देते हुए मुंबई कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी के अध्यक्ष हाजी इब्राहिम भाईजान मुंबई कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी के सीनियर उपाध्यक्ष कयुम तंबोली, मुंबई माइनॉरिटी कांग्रेस प्रवक्ता पत्रकार जफर सिद्दीकी, उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन खान, माइनॉरिटी महासचिव इरशाद काजी, हाजी रफीक, बहुत सारे पदाधिकारी की मौजुदगी थी.
Post a Comment