बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी संतोष गौतम की होटल में हत्या का मामला पत्नी ने की पती की हत्या



संवाददाता मोहम्मद फारूक

लखनऊ  कृष्णा नगर पुलिस ने हत्या आरोपी महिला मंजू सिंह को किया गिरफ्तार संतोष गौतम और आरोपी महिला मंजू सिंह होटल सोलन में कमरा नंबर 202 में रुके थे

दोनों ने साथ में शराब पी

शराब पीने के दौरान दोनों में हुआ था विवाद विवाद के बाद महिला मंजू सिंह ने संतोष की गला घोट कर हत्या की हत्या के बाद कमरे में शव को छोड़कर हुई थी फरार मामले में मृतक की पत्नी ने मंजू और उसके तमाम साथियों खिलाफ कराया था मुकदमा दर्ज कृष्णा नगर पुलिस ने मंजू सिंह को किया गिरफ्तार


Post a Comment

Previous Post Next Post