मिर्जापुर और सुलतानपुर में पशुचिकित्सालय के निर्माण कार्य हेतु 69.11 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत।




लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने दो नवीन पशु चिकित्सालयों ग्राम पंचायत बरकछा खुर्द, विकासखंड सीटी, जनपद मिर्जापुर एवं ग्राम पंचायत खारा , विकासखंड धनपतगंज, जनपद सुलतानपुर  के अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 34.555 लाख  की दर से कुल 69.11 लाख (रूपये उन्हत्तर लाख ग्यारह हजार  मात्र) की धनराशि स्वीकृत की है। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर एंव सुल्तानपुर को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय उसी प्रयोजन हेतु किया जायेगा जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा रही है। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय निर्माण संबंधी संगत शासनादेशों में निहित व्यवस्थानुसार/ निर्धारित मानकों के अधीन किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post