संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर थाना क्षेत्र में मकान का पेंट करने के दौरान दरवाजे पर लगे छज्जा गिर जाने से लगभग 42 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत। ज्ञात होगी राजकुमार उमर 42 वर्ष पुत्र लल्लू ग्राम ग्राम अंसई मुलनापुर थाना दीदारगंज आजमगढ़। फतेह मोहम्मद पुत्र अखिल ग्राम शर्मा थाना सरायमीर आजमगढ़ के अंडर में पेंटर का कार्य करता था। दिनांक 29/09/2024 को अय्यूब पुत्र फरीद अहमद ग्राम शेवां थाना सरायमीर के घर राजकुमार पेंट कर रहा था। लगभग 12 बजे अचानक उसका पैर दरवाजा पर लगे छज्जा पर गया जिससे राजकुमार छज्जा समेत नीचे गिर कर छज्जा से दब कर घायल हो गया जब तक वहां मौजूद उठाते मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मृतक के पत्नी बिन्दु देवी के प्रार्थना पत्र पर पंचनामा बनाकर पोस्टपार्टम के लिए भेजा। मृतक के लड़का अभिषेक ,विवेक लड़की खुशी कुल तीन संतान हैं।
Post a Comment