संवाददाता ए के सिंह
लखनऊ बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नजूल ज़मीन विधेयक का खुलेआम विरोध किया है और इसे वापस लेने की मांग की है अनुप्रिया इतने पर ही नहीं रुकी। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है नजूल जमीन विधेयक यूपी की बीजेपी सरकार पर भारी पड़ गया है बीजेपी के अपने विधायकों के विरोध के बीच विधानसभा से इसे पास करा लिया गया लेकिन आज विधान परिषद में बीजेपी अध्यक्ष और एमएलसी भूपेंद्र चौधरी ने विधेयक का विरोध करके इसको सेलेक्ट कमेटी के पास भिजवा कर पास नहीं होने दिया। फौरी तौर पर विधेयक फिलहाल रुक गया है लेकिन दो महीने में जब सिलेक्ट कमेटी रिपोर्ट देगी ये विधेयक फिर से आ सकता है।
Post a Comment