पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी की दो बाइक, बकरी, समेत तमंचा कारतूस के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा




संवाददाता मोहम्मद यासिर  

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
सरायमीर थाना क्षेत्र के टण्डवा मुस्तफाबाद गांव निवासी दो व्यक्तियों ने स्थानीय थाना में चोरी के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिए थे। जैदी अब्बास उर्फ शीशु पुत्र अली जहीर निवासी ग्राम डण्डवाँ मुस्तफाबाद (खपड़ागाँव) थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ उसी गांव के जैगम अब्बास पुत्र सैय्यद इश्तेयाक हुसैन के घर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई। जैदी अब्बास ने स्थानीय थाना में प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 10/07/2024 की रात को अज्ञात चोरों ने बरदोरी का ताला तोड़ कर वहां बंधी बकरी चोरी कर ली। जैगम अब्बास ने दिनांक 3/08/2024 को थाना में तहरीर दी कि हम लोग सपरिवार लखनऊ गए थे उसी बीच मेन चैनल गेट का ताला तोड़ कर मेरी UP 50 AB 8357 नम्बर की स्पेलण्डर बाइक अज्ञात चोरों ने उठा ले गए। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के तहरीर के आधार पर क्रमशः अपराध संख्या 382/24 धारा 331(4),305 अपराध संख्या 421/24 धारा 331(4),305 बीएसएन के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय मय फोर्स रसूलपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे तभी नेवादा की तरफ से दो बाइक पर सवार होकर चार लोग एक बकरी को लादे आते दिखाई दिये पुलिस ने रोकने का ईसार किया तो वह  भागने बाइक मोड़ना चाहा तभी दोनों की बाइक आपस में टकरा गई दोनों बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने लगे पुलिस ने घेरकर दो अभियुक्त को पकड़ लिया दो अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गए। पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो UP 50 AB 8357 नम्बर स्पलेण्डर चालक ने अपना नाम अनवर पुत्र असलम निवासी ग्राम डण्डवा मुस्तफाबाद (खपड़ागाँव) थाना सरायमीर आजमगढ़ बताया। उसके पास से  एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 3790 /- रूपये बरामद हुआ। दूसरे बाइक UP 50 CB 0327 बजाज पल्सर चालक ने अपना नाम इन्द्रजीत राव पुत्र केदारनाथ ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ बताया। उसके  एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व  4700/- रूपये बरामद हुआ। पकड़े गये दोनो अभियुक्त ने भागने वालो का नाम पता रेहान पुत्र शब्बीर ग्राम डण्डवा मुस्तफाबाद थाना सरायमीर आजमगढ़ व दूसरे का नाम जोगेन्द्र सोनकर पुत्र रामबृक्ष सोनकर ग्राम बुद्धसेनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को थाना में लाकर सम्बंधित धाराओं में न्यायालय भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post