वादी दिवस के मौके पर सरायमीर थाना पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक वेभय कृष्णा उपस्थित मुकदमा के करवाई के संबंध में वादी को बताया




संवाददाता मोहम्मद यासिर सरायमीर 

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
 सरायमीर थाना वादी दिवस दिवस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ वैभय कृष्ण सरायमीर थाना पहुंचकर सरायमीर थाना क्षेत्र के आईजीआरएस/शिकायत प्रार्थना पत्र व बार बार प्रार्थना पत्र देने वाले आवेदक व मुकदमे से सम्बंधित 44 वादी उपस्थित हुए। वह वादियों जिनके मुकदमे 6 महीने के अंदर व एक महीने के पंजीकृत हुए हैं उसे संबंध में पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई विवेचना में विवेचक द्वारा अब तक क्या किया गया। विवेचक के उपस्थिति में सभी वादियों से वार्ता कर कार्रवाई के संबंध में विस्तार से बात कर संतुष्ट किया गया। थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय व उपस्थित विवेचक से पेंडिंग पड़े मुकदमे के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि जल्द से जल्द सभी मुकदमों की विवेचना कर निस्तारण किया जाए। अपराध संख्या 382/24 मुकदमा पंजीकृत मे चोरी हुई बकरी बरामद करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की। 
वादी दिवस में पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ के साथ क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय व सरायमीर थाना के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post