संवाददाता, अब्दुर्रहीम शेख़
आजमगढ़ फूलपुर
सीएमओ आजमगढ़ डॉक्टर अशोक कुमार के निर्देश पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलेंद्र कुमार ने फूलपुर, सरायमीर , निज़ाम बाद के दर्जनों हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दस्तावेज़ के साथ तीन दिन के अंदर सी एम ओ ऑफिस आने को कहा जिन हॉस्पिटलों को नोटिस जारी की गई है उनमें यशलोक क्लीनिक, माही चाइल्ड क्लिनिक, इंटेस मेडिकल सेन्टर, निशा क्लिनिक, प्रकाश पाली क्लीनिक,
नूर हैल्थ केयर सेन्टर, फातिमा चाइल्ड केयर एण्ड मैटरनिटी सेन्टर, अरशद नर्सिंग होम एण्ड चाइल्ड केयर, आर बी चाइल्ड केयर , जुलेखा कलीनिक आदि।
Post a Comment