1 लाख का इनामी बदमाश व 3 दर्जन से अधिक आपराधिक इतिहास पंकज यादव एसटीएफ की टीम से मुठभेड़ मे घायल




संवाददाता ए के सिंह 

मथुरा आज  तड़के जनपद- मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में लगभग 5.20 बजे मुख्तार अंसारी एवम् बिहार के माफिया शहाबुद्दीन और अन्य गिरोहों के लिए भाड़े पर हत्या करने वाला कॉंट्रैक्ट किलर एवं मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं उसके पुलिस सुरक्षा कर्मी की सनसनीखेज हत्या करने वाला व 1 लाख का इनामी बदमाश व 3 दर्जन से अधिक आपराधिक इतिहास पंकज  यादव  निवासीं ग्राम तहिरापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ श्री DK शाही एसटीएफ की टीम से  मुठभेड़ मे घायल हुआ जिसे तत्काल चिकित्सा हेतु नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया मौके से 1 अदद पिस्टल 32 बोर व 1 अदद रिवॉल्वर 1 दोपहिया गाड़ी बरामद हुई हैं मौक़े से एक भियुक्त भागने में सफल रहे हैं जिनकी तलाश आस पास के थाना क्षेत्रों में की जा रही हैं


Post a Comment

Previous Post Next Post