संवाददाता मोहम्मद यासिर सरायमीर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर राजकीय पशु चिकित्सालय कम्पाउन्डर व चपरासी के बल पर चल रहा।इस अस्पताल में डॉक्टर संजय सिंह चार्ज पर हैं। अधिकांश वह अस्पताल आते ही नहीं हैं। कभी आते भी हैं तो टेबल कुर्सी लगाकर कर उसपर कलम व कापी रखा कर बाहर निजी तौर पर देखने चले जाते हैं। एक व्यक्ति अपना बकरा अस्पताल में लेकर आया जिसको कुत्ते ने काट लिया था। अस्पताल में पशुओं को कुत्ते काट लेने लगने वाल इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है और ना ही डाक्टर संजय सिंह मौजूद मिले। एक महिला अपने बकरी के बच्चे को अस्पताल में बुखार चेक कराने पहुंची वहां बुखार जांच करने वाला थर्मामीटर उपलब्ध नहीं है। सुरही बुजुर्ग से सबरजीत पशु का पेशाब जांच कराने के लिए पहुंचे हैं तो देखा कि अस्पताल खोला है परन्तु चिकित्सक व कम्पाउन्डर उपस्थित नहीं मिले। अस्पताल में सिर्फ कीड़े की दवा है।इसपर यह कहा जाय कि सरायमीर राजकीय पशु चिकित्सालय ईश्वर भरोसे चला है।
Post a Comment