मछलीशहर : नगर के सराय वार्ड स्थित सिटी मैरिज हॉल मोहल्ला सैयदवाडा में नव वर्ष 2024 कि बीती संध्या पर गैलोंस जल टीम की तरफ से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मौके पर नज़्मखानी का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कस्बे के सम्मानित लोग और मारूफ शायरों ने पहुंचकर नबी की शान में नज़म पढ़कर महफिल में चार चांद लगाया ।
इसी क्रम में सिटी मोंटेसरी स्कूल के प्रबंधक राशिद खान आगामी सदर सीरत कमेटी ने गैलोंस जल पानी के तारीफ करते हुए बताया , गैलोंस जल में शुद्धता की भरपूर गारंटी है उक्त शुद्ध जल को लोग अपने यहां शादी विवाह अन्य कार्यक्रम में उपयोग के लिए उचित मूल्य पर बुक कर सकते है ।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने गैलोंस जल के बारे में अपनी-अपनी विचारों को व्यक्त किया।
कांग्रेसी वरिष्ठ नेता पूर्व मल्हनी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी मंगला गुरु ने कार्यक्रम में पहुंचकर मोहम्मद अली उर्फ बबलू की हौसला अफजाई की ।
इसी क्रम में गैलोंस जल के प्रोपराइटर मोहम्मद अली उर्फ बबलू और उनकी टीम के द्वारा काटकर धूमधाम से नव वर्ष का जश्न मनाया गया और केक काटकर एक दूसरे को खिलाया गया।।
इस मौके के शुभ अवसर पर राशिद खान,शकील फरीदी , असजद सिद्दीकी, हसीन अंसारी ,समीर हाशमी, इजहार खान ,साजिद इकबाल ,सलीम बादशाह ,आजम अंसारी, डा0 हस्सान, अनीस खान, फिरोज़ सिद्दिकी , नेहाल अंसारी, लालू , भय्यू जी आदि लोग उपस्थित रहे।
आए हुए सभी अतिथियों शायरों का मोहम्मद अली ने हृदय तल से आभार व्यक्त किया।
Post a Comment