भीषण ठण्ड को देखते हुए मिशन समाज सेवा

वाराणसी

 भीषण ठण्ड को देखते हुए मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी "बाबा" के द्वारा आज एक बार फिर सोयेपुर, गोइठहा, मलदहिया मलिन बस्ती में जरूरतमंद माताओं/ बहनों और बच्चों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर सहयोगी अमित जायसवाल, विपुल दुबे, मिंटू शुक्ला उपस्थित रहे।


मीडिया रिपोर्ट ब्यूरों ए के सिंह।

Post a Comment

Previous Post Next Post